सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा की निर्मम हत्या के बाद जिला विधि वक्ता संघ ने घटना की निंदा करते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग की है। संघ ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। जिला विधि वक्ता संघ के सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं। अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा, जो सहरसा कोर्ट आ रहे थे, को अज्ञात अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम सचिव ने कहा कि पुलिसिया जांच के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन पुलिस को 48 घंटे का समय दिया गया है ताकि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जा सके और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी हो। संघ ने चेतावनी दी कि अगर इसमें देरी हुई तो संघ कड़ा कदम उठाएगा। सोमवार सुबह भौरहा चौक के पास अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा को गोली मारी गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से उनके परिवार में शोक का माहौल है। संघ के सदस्य लुकमान अली और आदित्य ठाकुर ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
24 घंटे में हो अपराधियों की गिरफ्तारी:सहरसा में वकील की हत्या के बाद अधिवक्ता संघ ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
