Drishyamindia

4 दबंगों ने ट्रेन में यात्री को पीटा, हालत गंभीर:हमसफर एक्सप्रेस में सीट को लेकर मारपीट, मौके से दो युवक गिरफ्तार

Advertisement

किउल -जसीडीह रेलखंड के झाझा-जसीडीह के बीच हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक इंजीनियर को चार दबंग युवकों ने सीट पर बैठने को लेकर बुरी तरह से मारपीट किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल इंजीनियर की शिकायत पर झाझा जीआरपी और आरपीएफ की मदद से किउल रेलवे स्टेशन पर दो दबंग युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो दबंग भागने में सफल रहे। घायल इंजीनियर की पहचान झारखंड के देवघर जिला निवासी पारुल कुमार के रूप में की गई है। जबरदस्ती सीट पर बैठने को लेकर मारपीट घायल ने बताया कि वह दिल्ली में इंजीनियर है। जो छुट्टी में अपने घर आया था। शुक्रवार की शाम मधुपुर-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस बोगी संख्या बी 12 में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दिल्ली के लिए सफर की शुरुआत की। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर वह अपनी बोगी में बैठा था। तभी चार युवक उसी बोगी में चढ़ गए। जबकि उनलोगों का उस बोगी में सीट नहीं था। लेकिन जबरदस्ती उसके सीट पर बैठ गया। विरोध करने पर जैसे ही ट्रेन खुला एक-एक कर चार दबंग पहुंच गए और साथ मारपीट शुरू कर दिया। झाझा-जसीडीह के बीच ट्रेन में उसके साथ लात घुसो से बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित इंजीनियर ने ट्रेन जैसे ही झाझा रेलवे स्टेशन पहुंची। वह जीआरपी और आरपीएफ को आवेदन देकर शिकायत किया। मौके से 2 गिरफ्तार दो फरार शिकायत मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ पदाधिकारी इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार सहित अन्य पहुंचे थे। जिनके द्वारा पूरे मामले की जांच की गई। जैसे ही ट्रेन किउल‌ रेलवे स्टेशन पहुंची। उससे पहले ट्रेन पर सफर कर रहे दो दबंग शुभम कुमार और आदित्य विनोद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक देवघर जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिसे किउल पुलिस के हवाले कर दिया गया। ट्रेन किउल रेलवे स्टेशन पर 15 से 20 मिनट तक रुकी और घायल इंजीनियर पारुल का इलाज किया गया। उसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। आरपीएफ पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि घायल पारुल कुमार की हालत गंभीर थी। जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है। ट्रेन में ही उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है। गिरफ्तार दोनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े