पटना|आयुर्वेद दिवस पर 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली से सीधा प्रसारण होगा। इसे देखने-सुनने की व्यवस्था पटना एम्स और राज्य के सभी आयुष महाविद्यालयों में की गई है। प्रधानमंत्री 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए आयुष्मान कार्ड लांच करेंगे। पटना एम्स में ऐसे 10 लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। आयुर्वेद के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पांच चिकित्सकों और शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होंगे। यह जानकारी आयुष के स्टेट प्रोग्राम आफिसर डॉ. धनंजय शर्मा ने दी। उधर, सोमवार को पटना आयुर्वेदिक कॉलेज में आयुर्वेद दिवस पर आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए संगोष्ठी हुई। इसमें लोहानीपुर, कंकड़बाग एवं भूतनाथ रोड के स्लम एरिया से 100 से अधिक बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। उद्घाटन प्राचार्य, डॉ. सम्पूर्णा नंद तिवारी, डॉ. अरविंद चौरसिया, डॉ. रमण रंजन, डॉ. संतोष कुमार विश्वकर्मा ने किया। डॉ. सम्पूर्णा नंद तिवारी ने आयुर्वेद के महत्व से लोगों को अवगत कराया। डॉ. अरविंद चौरसिया ने बच्चों के खान-पान, उसमें होने वाली बीमारी तथा उसके आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बताया। डॉ. रमण रंजन ने खान-पान में आयुर्वेदिक विधि अपनाने तथा डॉ. संतोष विश्वकर्मा ने स्वस्थ्य रहने के लिए योगासन का अभ्यास करने का सुझाव दिया।
