Drishyamindia

JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा का स्वागत:खगड़िया जाते वक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने बलिया में किया वेलकम

Advertisement

पटना से खगड़िया जा रहे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा का बेगूसराय में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बलिया के मामू भांजा ढाला के पास NH-31 पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.सरफराज आलम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मनीष वर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता नीतीश कुमार जिंदाबाद और मनीष वर्मा जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष मो.सरफराज आलम को देखते ही मनीष वर्मा ने काफिले में शामिल गाड़ी रोका। इसके बाद गाड़ी से उतरे और सरफराज आलम को गले से लगा लिया। सरफराज आलम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जदयू के अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की भीड़ को देकर मनीष वर्मा गदगद हो गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर प्रोत्साहित किया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.सरफराज आलम ने बताया कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा का खगड़िया जिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। खगड़िया जाने के दौरान मामू भांजा दरबार के पास उनका अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष चौधरी अफजल, नगर अध्यक्ष मो.शाहिद, मृत्युंजय कुमार, मनोज दास, गुलजार, नीरज पाली, शकुंतला गुप्ता, टकलू नेता, मो.असलम और सुरेश कुमार सहित जदयू के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े