बक्सर में NSUI ने गुरुवार को RSS प्रमुख मोहन भागवत के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान के तहत एक पदयात्रा का आयोजन किया। साथ ही मोहन भागवत का पुतला दहन किया। वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू हुई यह पदयात्रा ज्योति चौक और अंबेडकर चौक होते हुए कवलदह पोखरा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर समाप्त हुई। जिला महासचिव दीपक राय की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बिहार NSUI प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव रोहित राणा, प्रभारी सत्यम कुशवाहा और राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे। नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पदयात्रा भारतीय संविधान की रक्षा, महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई है। उन्होंने भाजपा की नीतियों को लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के लिए खतरनाक बताते हुए इस अभियान को प्रखंड स्तर तक ले जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में NSUI के जिला महासचिव विशाल खरवार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार सहित कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
