Drishyamindia

SDM के नेतृत्व में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:शेखपुरा में दुर्गा पूजा के दौरान शांति बनाए रखने की अपील, मजिस्ट्रेट नियुक्त

Advertisement

शेखपुरा में दुर्गा पूजा और दशहरा का मेला शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर सोमवार को एसडीएम राहुल कुमार सिन्हा और एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान कई थानों की पुलिस और डायल 112 के साथ शहर के ग्रामीणों क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया। कलेक्ट्रेट परिसर से एसडीएम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल कर चेवाडा बाजार पहुंचे। चेवाडा प्रखंड के विभिन्न संवेदनशील स्थानों से गुजरते हुए अरियरी प्रखंड पहुंचे। अरियरी प्रखंड के संवेदनशील सनैया गांव होते हुए शेखपुरा शहर पहुंचे। शहर के विभिन्न मोहल्ले से गुजरते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने और आपसी भाईचारा के बीच पर्व मनाने की अपील नागरिकों से की। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस बल संवेदनशील गांव और स्थानों में पैदल मार्च किया। इसके साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। एसडीएम ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से संवेदनशील स्थानों पार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। खासकर दशहरा मेला के दौरान शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के अलावा सड़क पर सादे ड्रेस में पुलिस चहलकदमी करती रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े