Drishyamindia

SP ने समस्तीपुर के पूजा पंडालों का किया निरीक्षण ​​​​​​​:दुर्गा मेला के दौरान नहीं बजेगा डीजे, सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए जाएंगे फोर्स

Advertisement

समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने सोमवार को शहर के पूजा पंडालो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के लोगों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था पर सुझाव मांगा और अलग-अलग जगहों पर जाकर विधि व्यवस्था स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार भी थे। इस दौरान पूरी टीम के साथ एसपी ने शहर के पुरानी दुर्गा स्थान के अलावा शिव दुर्गा मंदिर परिसर, कृष्णा टॉकीज स्थित बंगाली समाज की पूजा समिति स्थल, गोला रोड स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर, स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल आदि जगहों का निरीक्षण किया। डीजे पर रहेगा प्रतिबंध एसपी निरीक्षण के दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पूजा पंडाल में मेला के दौरान डीजे पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य ये है कि अभी विधि व्यवस्था कैसे बेहतर हो इस पर पूजा समिति के साथ भी बातचीत की जा सके। ताकि उनके सुझाव के अनुसार पुलिसबलों की तैनाती की जा सके। पूजा शांतिपूर्ण माहौल में हो इसको लेकर भी करें प्रबंध किए जा रहे हैं। पूजा पंडाल भ्रमण के दौरान वह पूजा समिति के लोगों से विसर्जन को लेकर भी बातचीत की है उनसे रूट चार्ट भी मांगा है ताकि विसर्जन के दौरान पुलिस वालों की तैनाती हो सके । एसपी ने कहा कि उन्होने कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर में आना हुआ है जिस कारण वह पूरी स्थिति से वाकिफ होना चाहते हैं संवेदनशीलता को भी वह देखना चाहते हैं पूजा के दौरान उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया है कि शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आनंद ले। आगे बताया कि पूजा के दौरान सभी पूजा पंडाल में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी सिविल ड्रेस में भी पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा ताकि मन चले पर नजर रखी जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े