देवास के एक अस्पताल में हुई 23.70 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने मात्र 8 घंटे में खुलासा कर दिया। आरोपी को पुलिस ने राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम उसके पास से बरामद की है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि चोरी की इस वारदात को अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल ने अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि आरोपी ने अकाउंट सेक्शन में घुसकर चोरी की। अस्पताल प्रबंधन को राजस्थान के करौली निवासी आकाश पर शक हुआ और उन्होंने बीएनपी थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चोरी किए रुपए से 30 हजार खर्च कर चुका था। 23.40 लाख रुपए बरामद पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 23.40 लाख रुपए नकद, चोरी में इस्तेमाल की गई चाबी, पेंचकस, लोहे की रॉड, घटना के समय पहने कपड़े और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है।
