Drishyamindia

आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे से गांजा तस्कर गिरफ्तार:एक किलो से ज्यादा गांजा जब्त, बेचने की कोशिश में रोड पर खड़ा था

Advertisement

जिले के बलकवाड़ा थाना की खलटांका पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 260 ग्राम गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई मुंबई-नेशनल हाईवे पर औरंगपुरा फाटे के पास हुई है। आरोपी की पहचान कान्हा पिता धन्नालाल जायसवाल (31) निवासी आनंदबैडी के रुप में हुई है। उसके खिलाफ बलकवाड़ा थाने में अपराध क्रमांक 438/24 धारा 8/20 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बेचने की कोशिश में रोड पर खड़ा था बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि एबी रोड औरंगपुरा फाटे पर पीली टीशर्ट में एक संदिग्ध व्यक्ति गांजा बेचने के लिए खड़ा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। भनक लगते ही वह भागने की कोशिश करता इससे पहले ही पहले घेराबंदी कर आरोपी कान्हा को पकड़ लिया गया। उसके पास मिले थैली को चेक किया तो उसमें गांजा मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े