जिले के बलकवाड़ा थाना की खलटांका पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 260 ग्राम गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई मुंबई-नेशनल हाईवे पर औरंगपुरा फाटे के पास हुई है। आरोपी की पहचान कान्हा पिता धन्नालाल जायसवाल (31) निवासी आनंदबैडी के रुप में हुई है। उसके खिलाफ बलकवाड़ा थाने में अपराध क्रमांक 438/24 धारा 8/20 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बेचने की कोशिश में रोड पर खड़ा था बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि एबी रोड औरंगपुरा फाटे पर पीली टीशर्ट में एक संदिग्ध व्यक्ति गांजा बेचने के लिए खड़ा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। भनक लगते ही वह भागने की कोशिश करता इससे पहले ही पहले घेराबंदी कर आरोपी कान्हा को पकड़ लिया गया। उसके पास मिले थैली को चेक किया तो उसमें गांजा मिला।
