प्रदेश सरकार के आनंद विभाग के निर्देश पर आगर मालवा नगर पालिका परिषद में गुरुवार को आनंद उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में कर्मचारियों से शहर को स्वच्छ बनाने और सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने का संकल्प लिया गया। गौरव शर्मा, बसंत डुलगज, के.के. श्रीवास्तव और संजीव शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं। चेयर रेस में पुरुष वर्ग में सुनील गवली ने प्रथम, नितिन नरवाल ने द्वितीय और राहुल जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में ज्योति गवली प्रथम, नीतू गोर द्वितीय और कंचन बिडवाल तृतीय स्थान पर रहीं। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शीतल जोशी ने बाजी मारी, जबकि नींबू रेस में अक्षय गवली प्रथम, अनिल मेहना द्वितीय और शैलेंद्र तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में नीतू गोर विजेता रहीं। गिल्ली डंडा प्रतियोगिता में अनिल, अक्षय, शैलेंद्र तिवारी, मनोहर दुलगज और नारायण बैरागी की टीम ने गौरव शर्मा, सुनील गवली, राहुल जैन और कालूराम माली की टीम को हराकर विजय प्राप्त की।
