शाजापुर कलेक्टर ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण 17 जनवरी को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित की है। साथ ही जिले की 1054 आंगनवाड़ी केंद्रों में 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए भी अवकाश रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि यह छुट्टी केवल छात्रों के लिए है। सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को नियमित रूप से स्कूल आना होगा। स्कूल सामान्य समय पर खुलेंगे। यह आदेश गुरुवार रात 9:30 बजे जारी किया गया। प्रशासन का यह कदम बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों।
Post Views: 11