मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने गुरुवार को इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इंदौर को देश के टॉप 10 शहरों में शामिल करने के लिए ठोस योजना बनानी होगी। संजय शुक्ला ने कहा कि, मध्य प्रदेश की बड़ी संभावना वाला शहर है। यह अर्थव्यवस्था का केंद्र है। बैठक में शहर की अर्थव्यवस्था को आगे और कैसे ले जाया जा सकता है। इस पर भी मंथन हुआ। इसमें रोजगार के नए अवसरों का सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, अस्पताल और परिवहन के क्षेत्रों में संभावित कार्यों पर विचार किया गया। शहर के एबी रोड पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए नए विकल्प तलाशने और विकास के विजन को तैयार करने पर भी जोर दिया। शुक्ला ने कहा कि, आईडीए के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों में रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जाए ताकि शहर की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। बैठक में यह विचार-विमर्श हुआ कि इंदौर को कैसे देश के शीर्ष 10 शहरों की सूची में शामिल किया जाए। इस अवसर पर कमिश्नर और आईडीए अध्यक्ष दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह और वास्तुविद हितेंद्र मेहता मौजूद रहे।
