आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित 3 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव गुरुवार को चण्डी होम के साथ सम्पन्न हुआ। ओमनी रेसीडेंसी में आयोजित इस उत्सव में 3 दिन तक बैंगलोर आश्रम से पधारे स्वामीजी के सान्निध्य में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा होम किए गए, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने भाग लेकर ध्यान व भजनों पर सत्संग के माता की आराधना का आंनद लिया। संस्था के पूरे भारत मे फैले सभी आश्रमों में भी अष्टमी पर चण्डी यज्ञ के साथ पुर्णाहुति हुई, जिसे बेंगलोर आश्रम में भी ऑनलाइन के माध्यम दिखाया गया।
Post Views: 42