इंदौर में तेज रफ्तार कार ने दो बच्चियों को कुचल दिया। बच्चियां घर के सामने रंगोली बना रही थी। घटना के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं, गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और कार पलटा दी। घटना सोमवार शाम करीब 5.30 बजे जय भवानी नगर की है। प्रियांशी पिता पवन प्रजापत (21) और निव्या (13) पिता आनंद प्रजापत घर के सामने बैठी थी। इसी दौरान कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। अचानक हुए इस हादसे के बाद पास मौजूद रहवासी कार के पास दौड़कर पहुंचे। उन्होंने बच्चियों को बाहर निकाला। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना मिलने पर एरोड्रम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। हादसे से जुड़ी 6 तस्वीरें चाचा से मिलने आया था आरोपी
हुकुमचंद कॉलोनी में रहने वाला तुषार अग्रवाल कार को चला रहा था। जय भवानी नगर में उसके चाचा की किराना दुकान है। आरोपी उनसे ही मिलने आया था। कार का नंबर MP09ZW7287 है।
