शहर के सत्य साईं चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर मंगलवार को भजनों की स्वहलहरियों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और वातावरण आध्यात्मिक हो गया। भगवान श्रीराम, हनुमानजी और देवी के भजनों का श्रद्धालुओं ने खूब लुत्फ उठाया। आयोजक विवेक-अशोक यादव ने बताया कि भजन सध्या में जिया परमार और ललित कुमार बंशीवाल ने शाम से देर रात तक भजनों की प्रस्तुतियां दी। बाद में हुई आरती में भी श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा नेता मुन्नालाल यादव, श्रमिक नेता सुभाष यादव, निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, कांग्रेस नेता पं. कृपाशंकर शुक्ला, गोवर्धनलाल यादव, गोपालसिंह यादव भी उपस्थित थे। इस दिन विवेक यादव का जन्मदिन होने से उन्हें सभी शुभकामनाएं दी। अशोक यादव, नंदू यादव, दिनेश यादव, मुकेश यादव, सागर यादव, अंकित यादव (गब्बू) और कौशल यादव (मोनू) आदि ने अतिथियों की अगवानी की।
