Drishyamindia

कमिश्नर बोले- सिंचाई परियोजनाओं के काम में तेजी लाएं:399 गांवों की 6250 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

Advertisement

रीवा संभाग में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं की कमिश्नर बीएस जामोद ने समीक्षा की। सीतापुर हनुमना सिंचाई परियोजना के तहत एक लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित की जाएगी। इस परियोजना से मऊगंज और हनुमना के 399 गांवों की 6250 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। साथ ही गुढ़ के 11 गांवों की 3 हजार हेक्टेयर भूमि के अलावा सीधी, चुरहट, सिहावल, गोपबनास और चितरंगी तहसील के गांवों की जमीनों को भी सिंचाई सुविधा मिलेगी। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला और मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव भी जुड़े। कमिश्नर ने अधिकारियों को सर्वे और भू-अर्जन की कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। बहुती परियोजना में आ रहे व्यवधानों को दूर करने के लिए कमिश्नर ने कलेक्टर सीधी को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी सर्वे व अन्य कार्यों के दौरान अनिवार्य रूप से मौजूद रहें और पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करें। गोंड सिंचाई परियोजना की समीक्षा में 240 हेक्टेयर में से शेष 177 हेक्टेयर भूमि का सर्वे एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने अनुपस्थित कर्मचारी पर जताई नाराजगी सीधी जिले के प्रभावित 5 गांवों तथा आंशिक प्रभावित 37 गांवों के सर्वे, भूअर्जन की कार्रवाई किए जाने के लिए कमिश्नर द्वारा निर्देशित किया गया। सिंगरौली के कार्यपालन यंत्री संकट मोचन तिवारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग ए.के. डेहरिया ने बताया कि सोनघड़ियाल के लिये प्रस्तावित 2 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में 10 बोरवेल करने के लिये अनुमति मांगी है। कमिश्नर ने सभी औपचारिकताओं की पूर्ति कर पोर्टल में इंट्री करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने बैठक में आगाह किया कि बिना किसी हीलाहवाली के परियोजनाओं के कार्यों में प्रगति लायें तथा नियमित निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता भी देखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े