Drishyamindia

खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी मेला 17 जनवरी से:सवा लाख तिल-गुड़ के लड्डू भोग के लिए तैयार, महाकाल की तर्ज पर होंगे दर्शन

Advertisement

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में 17 से 19 जनवरी तक चलने वाले परंपरागत तिल चतुर्थी मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेले का शुभारंभ 17 जनवरी को सुबह 10 बजे कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा की उपस्थिति में ध्वजा पूजन के साथ होगा। श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल ने इस अवसर पर सवा लाख तिल-गुड़ के लड्डुओं का निर्माण किया है। 11 जनवरी से शुरू हुआ लड्डू निर्माण कार्य मंदिर की भोजनशाला में पूरा कर लिया गया है। पुजारी पं. मोहन भट्ट और पं. अशोक भट्ट के सानिध्य में रात्रि 12 बजे इन लड्डुओं को गणेशजी को समर्पित कर दिया गया। मंदिर प्रबंधक गौरीशंकर मिश्र के अनुसार, कार्यक्रम में विशेष अतिथियों द्वारा गणेशजी को स्वर्ण मुकुट और अन्य स्वर्ण आभूषण पहनाए जाएंगे। भोग लगाने के बाद लड्डुओं का वितरण भक्तों में किया जाएगा। भक्तों की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर की तर्ज पर दर्शन व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें 30 मिनट से अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। मेले के दौरान 18 जनवरी को गणेशजी को गोंद के लड्डुओं का और 19 जनवरी को उड़द के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया और पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े