Drishyamindia

खातेगांव में तीसरे दिन भी झमाझम बारिश:मांग बढ़ने के चलते हार्वेस्टर वालों ने 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति एकड़ किए कटाई के रेट

Advertisement

खातेगांव में तीन दिन से हो रही बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। शुक्रवार शाम 6 बजे से खातेगांव में शुरू हुआ बारिश का दौर शाम 7.45 बजे तक जारी रहा। बुधवार को क्षेत्र में करीब 45 मिनट तक रिमझिम बारिश हुई थी, वहीं गुरुवार दोपहर करीब एक घंटे तक तेज और रिमझिम बारिश हुई। तीन दिन से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है। अधिकतम तापमान भी 2 डिग्री नीचे आ गया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा। अक्टूबर की शुरुआत से ही मौसम खुला हुआ था और बारिश की उम्मीद कम थी, जिससे किसान खुश नजर आ रहे थे, लेकिन तीन दिन से हो रही बारिश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। खातेगांव क्षेत्र के कई खेतों में फसल या तो पककर तैयार खड़ी है या खेत में कटी पड़ी है। बारिश के कारण कई खेतों में हार्वेस्टर मशीन नहीं जा पा रही। मौसम की जानकारी देने वाले मोबाइल एप दो दिन की बारिश की संभावना जता रहे हैं। ऐसे में किसान अब अपनी फसल जल्दी कटवाना चाहते हैं, जिसके चलते हार्वेस्टर मशीन वालों ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं। पहले जहां हार्वेस्टर वाले एक एकड़ की कटाई का 1200 रुपए ले रहे थे। अब 1400 से 1500 रुपए प्रति एकड़ मांग रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े