Drishyamindia

गरबा पंडाल में युवक ने युवती को गोद में उठाया:अश्लील हरकत के वीडियो पर हिंदू जागरण मंच का हंगामा

Advertisement

उज्जैन के गरबा पंडाल में युवक – युवती के अश्लील हरकत का वीडियो सामने आया है। वीडियो मित्तल होटल का है। युवक, युवती को गोद में उठाकर अश्लील हरकत करता दिख रहा है। हिंदू जागरण मंच ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। उज्जैन – इंदौर रोड पर होटल मित्तल में दो दिन गरबा का आयोजन हुआ था। 5 और 6 अक्टूबर को गरबे में एंट्री के लिए फीस 399/कपल रखी गई थी। रविवार रात 10 बजे तक पास बेचने और गरबे के दौरान हंगामे की सूचना पर हिंदू संगठन के नेता यहां पहुंचे थे। हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह भदौरिया, संयोजिका नीलू चौहान और सह संयोजक रितेश माहेश्वरी ने आपत्ति जताई। गरबे के अंतिम दिन यहां का निरीक्षण किया। उज्जैन की सांस्कृति और छवि के लिए बहुत बड़ी ठेस
हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह भदौरिया ने बताया कि सार्वजनिक रूप से एक लड़का, लड़की को गोद में लेकर अश्लील हरकत कर रहा है। यह हमारे उज्जैन की सांस्कृति और छवि के लिए बहुत बड़ी ठेस है। जिस तरह से अश्लील हरकत माता की आराधना में की जा रही थी, वो गलत है। हम आयोजको से मांग कर रहे हैं कि वे इसका ध्यान रखें। हमने पहले भी प्रशासन को चेताया था। सह संयोजक रितेश माहेश्वरी ने कहा कि मित्तल होटल में युवक – युवती ने सारी हद पार कर दी। इसकी हम घोर निंदा करते हैं। अभी तो पार्टी शुरू हुई है… पर डांस, मंच ने बताया अश्लील गरबे अश्लीलता का यह दूसरा मामला है। रविवार को ही श्री माधव क्लब के मैनेजर महेश प्रसाद तिवारी को माफी मांगना पड़ी थी। दरअसल, यह क्लब भी गरबे का आयोजन करता है। तीन दिन पहले यहां का वीडियो सामने आया था। इसमें ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है…’ गाने पर एक महिला डांस कर रही है। हिंदू जागरण मंच ने इसे अश्लील और फूहड़ बताकर आपत्ति ली। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े