मैहर में बुधवार रात ट्रेन से कटकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। वो ट्रेन आती देख पटरी पर खड़ा हो गया। टक्कर का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है। युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। देवी शारदा की नगरी मैहर में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। रेलवे स्टेशन पर भी यही हाल है। बुधवार रात भी यही स्थिति थी। तभी सभी लोग उस समय हैरान रह जब महाकौशल एक्सप्रेस के सामने उसी ट्रैक पर खड़े युवक को देखा। ट्रेन नजदीक आती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब तक वह ट्रेन से टकरा गया। लोग शोर मचाते रहे, पलक झपकते ही मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार रात मैहर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस कुछ ही सेकेंड में पहुंचने ही वाली थी कि तभी एक युवक दौड़ते हुए ट्रैक के बीच खड़ा हो गया। ट्रेन उस वक्त तेज गति से प्लेटफॉर्म की तरफ आ रही थी। लोगों का ध्यान युवक की तरफ गया और उन्होंने शोर मचाना भी शुरू किया लेकिन तब तक ट्रेन आ पहुंची और पलक झपकते ही युवक को अपनी जद में लेते हुए इंजन आगे बढ़ गया। देखते ही देखते युवक की मौत हो गई। यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहे लोगों को उसे बचाने की कोशिश का भी मौका भी नहीं मिल सका। यह खौफनाक मंजर देख कर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शव को ट्रैक से उठवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
