मध्यप्रदेश में रेप और खासकर बच्चियों के साथ ऐसी घटनाओं पर कांग्रेस ‘बेटी बचाओ अभियान’ चला रही है। भोपाल के 6 नंबर बस स्टॉप के पास से कांग्रेस आज शाम कैंडल मार्च निकालेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इसमें शामिल होंगे। वहीं, कांग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा कल 8 अक्टूबर से 25 घंटे का उपवास करेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से 9 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे तक 25 घंटे का उपवास रखेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और दूसरे नेता इसमें शामिल होंगे। धर्मगुरुओं से जनसमुदाय को जगाने का करेंगे अनुरोध शर्मा ने कहा, ‘8 अक्टूबर को कन्यापूजन कर यह बताया जाएगा कि हमारी संस्कृति में बेटियां देवी स्वरूपा हैं। भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। महिलाएं अपमानित हो रही हैं। 1 महीने में 30 से ज्यादा रेप और गैंगरेप की घटनाएं पूरे प्रदेश में सामने आ चुकी हैं। सरकार के पास कोई ठोस उपाय नहीं है।’ पीसी शर्मा ने बताया, ‘इस उपवास में कांग्रेस नेता एमपी के सभी धर्मगुरुओं से अनुरोध करेंगे कि वे अपने प्रवचनों से लोगों की इन विकृत और विक्षिप्त मानसिकताओं को समाप्त करने के लिए प्रेरित करें।’
