आलीराजपुर में गुरुवार को अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने एसडीएम तपीश पांडे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से लागू करना, पदोन्नति प्रक्रिया को जल्द शुरू करना और केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता देने की मांग शामिल है। संगठन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन, धरना और रैली कर रहे हैं। जिला संयोजक दिलीप पंवार ने सभी कर्मचारियों से एकजुट रहने का आह्वान किया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. सचिन पाटीदार ने OPS का समर्थन किया। ज्ञापन में अन्य प्रमुख मांगें भी रखी गईं, जिनमें लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान वेतनमान, सभी विभागों के कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ, नए शिक्षा संवर्ग में नियुक्त अध्यापकों को संविलियन के आदेश और सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति से करने की मांग शामिल है। साथ ही दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण और तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आउटसोर्स से भर्ती पर रोक लगाने की मांग भी की गई। कार्यक्रम में लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रकाश गुजराती, ओपीएस के सुरेंद्र सिंह चौहान, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के विवेक सिसोदिया, सचिव संघ के नानसिंह चौहान, न्याय विभाग के उमेश वर्मा और स्वास्थ्य विभाग के रमेश भयडिया ने भी मांगों का समर्थन किया।
