युवकों ने बर्थडे पार्टी के दौरान बंदूकों और हथियार लहराते हुए खूब डांस किया। इसके वीडियो रिकॉर्ड किए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। घटनाक्रम मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीपलखेड़ा गांव का है। जहां बुधवार रात राजेंद्र गुर्जर के बेटे गौरव उर्फ गोरु गुर्जर की बर्थडे पार्टी हो रही थी। इसी दौरान गौरव और गांव के ही कुछ युवकों ने डांस किया और हथियार लहराए। मुरैना CSP विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि इस वीडियो के बारे में जानकारी लेंगे। इसमें कौन-कौन लोग हैं, उनकी पड़ताल की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 10