Drishyamindia

भाजपा नेता चंद्रकांत कुंजीर को मराठा गौरव रत्न सम्मान:मराठा समाज के लिए समर्पित सेवाओं के लिए संतों ने नवाजा

Advertisement

इंदौर में आयोजित एक विशेष समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी चंद्रकांत कुंजीर को प्रतिष्ठित ‘मराठा गौरव रत्न’ सम्मान से नवाजा गया। संत अण्णा जी महाराज और संत विवेक बर्वे गुरुजी ने उन्हें शाल, श्रीफल और सम्मान पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिजाऊ ब्रिगेड महिला मंडल प्रदेश इकाई, क्षत्रिय मराठा समाज इंदौर, मध्य प्रदेश क्षत्रिय मराठा समाज, अखिल भारतीय क्षत्रिय मराठा फाउंडेशन, मध्य प्रदेश इकाई राष्ट्रीय क्षत्रिय जनसंसद और राजे संघटन सहित कई प्रमुख संस्थाओं ने भी उनका सम्मान किया। सांई बाबा के भक्त कुंजीर ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि यह सम्मान उनके जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी है। उन्होंने विनम्रता से स्वीकार किया कि उनकी वर्तमान स्थिति में समाज का बड़ा योगदान है और इस सम्मान को पाकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह सम्मान मराठा समाज के प्रति उनकी निरंतर सेवा और समर्पण का प्रतीक है। चेहरे पर सदा मुस्कान लिए 24 घंटे 7 दिन समाज, शहर के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले शहर के वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रकांत कुंजीर को यह मराठा गौरव रत्न सम्मान 40 वर्षों से लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए दिया गया। उन्होंने क्षत्रिय नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही कई सामाजिक संस्थानों में पद का निर्माण करते हुए कई बड़े-बड़े आयोजन किए। वरिष्ठ समाजसेवी मिलिन्द दीघे ने बताया कि चन्दू भैया का स्वभाव निर्मल जल की तरह है, वह समाज के किसी भी वर्ग से चाहे वह बच्चे हो,बूढ़े हो उनमें घुल मिल जाते हैं। समाजसेवा की शुरुआत समाज से करने के बाद वे देश की प्रमुख पार्टियों में भी बड़े पदों पर आसीन रहकर समाजसेवा करते रहे है। साथ ही समाज के लिए परिचय सम्मेलन जैसे बड़े आयोजन के आयोजनकर्ता भी है। जो देशभर में मिसाल बन गया है। युवा पीढ़ी को इस सम्मेलन से जोड़ने का क्षेय चन्दू भैया और उनकी टीम को जाता है। इस अवसर पर इंदूर परस्पर बैंक के अध्यक्ष संतोष देशमुख, रामचंद्र जाधव, संजय शिंदे भाऊ, नीलिमा सतीश पवार,स्वाति मोहिते, पुंडलिक राव शिंदे,विजय डाफल, मिलिंद दिघे,चंदूराव शिंदे, सुबोध कांटे अशोक आमनापुरकर,प्रभाकर चौखंडे,गिरीश चव्हाण,दिलीप सूर्यवंशी, हेमंत जाधव, प्रमोद गोरे,सुनीता संतोष चोखंडे, शरद पवार संग्राम सिंह भोसले सहित बड़ी संख्या में समाजजन मोजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े