भिंड में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। जिले में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। यह आदेश 17 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया भिंड में इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। सुबह और रात में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे दृश्यता भी कम हो जाती है। साथ ही, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में छात्रों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। परीक्षाएं तय समय पर होंगी हालांकि, स्कूलों का समय बदलने के बावजूद परीक्षाओं के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम यथावत जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
