मनावर के समीप ग्राम हनुमत्या में गुरुवार की सुबह रेसिंग बाइक से जा रहा युवक सीमेंट से भरे ट्रक में जा घुसा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मनावर के समीप ग्राम कोलीपुरा (अंजदी) का रहने वाला 22 वर्षीय युवक विष्णु सोल्या गुरुवार सुबह अपने नाना के निधन के कार्यक्रम में शामिल होने पीपल्यापूरा जा रहा था। सुबह करीब 8 बजे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दो सीमेंट ट्रकों के बीच में जा घुसी। इससे विष्णु सोल्या की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने मृतक बाइक सवार युवक को पोस्टमॉर्टम के लिए मनावर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया है कि मृतक के परिजन दोपहर में यहां पहुंचेंगे, उसके बाद ही पीएम होगा। मौके से फरार हुए दोनों ट्रक चालक पुलिस आरक्षक भारत सिंह डावर ने बताया मृतक के पिता-माता मजदूरी करने गुजरात गए हुए हैं। वे दोपहर 3 बजे तक आ जाएंगे, उसके बाद पोस्टमॉर्टम होगा। घटना में युवक को गंभीर चोट लगने से मौत हो गई है। घटना के बाद दोनों ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गए हैं। मामले को लेकर पुलिस विवेचना जारी है।
