दमोह जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित खिरिया मंडला गांव में शताब्दी पुराने मेले की धूम मच गई है। पांच दिवसीय इस मेले का मुख्य आकर्षण बुंदेलखंड का प्रसिद्ध राई नृत्य है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मेले के दूसरे दिन गुरुवार को पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल ने अपने गृह ग्राम में लगे इस मेले का दौरा किया। मंत्री पटेल ने बताया कि यह मेला उनके पूर्वजों ने शुरू कराया था। आज भी उनके परिवार का हर सदस्य, चाहे वह कहीं भी रहता हो, मेले के दौरान यहां जरूर आता है। मेले में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री के साथ-साथ दर्जनों नृत्यांगनाएं राई नृत्य की प्रस्तुति दे रही हैं। मंत्री पटेल ने नृत्यांगनाओं को सम्मान स्वरूप राशि भी भेंट की। यह मेला पांच दिन तक चलेगा।
Post Views: 16