रीवा में गुरुवार शाम एक पत्नी से नाराज एक युवक ने महिला थाने के बाहर जहर खा लिया। बताया गया कि पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर दोनों को महिला थाने में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। जहां पति ने जहर खा लिया। पति ज्ञानेंद्र पांडे का संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा की मौजूदगी में पति-पत्नी की काउंसलिंग चल रही थी। इस दौरान नाराज पति ज्ञानेंद्र पांडे कुछ कदम चलकर आगे गया और लौटते ही पत्नी सुमन पांडे से बोला कि मैंने जहर खा लिया है, अब तुम अपनी मनमर्जी करो। पति के इस कदम के बाद पुलिस अधिकारी और पत्नी के होश उड़ गए। परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप युवक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी की ओर से लगातार थाने में शिकायतें की जा रही थीं, जिससे पति मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों ने पुलिस पर भी पूछताछ के नाम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि इसी तनाव के चलते युवक ने महिला थाने में ही जहर का सेवन कर लिया। डीएसपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पति ने पत्नी पर दो शादी करने का आरोप लगाया महिला सुमन पांडे ने युवक पर एक से अधिक शादी करने का आरोप भी लगाया है। उसने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लिया है। युवक ने थाने के सामने ही आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।