Drishyamindia

सिंधिया बोले- मैं पत्नीव्रता:मिठाई की दुकान पर पहुंचकर कहा- धर्मपत्नी को कौन सी मिठाई खिलाई थी, लाने का आदेश मिला है

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दौरे के दौरान कोलारस कस्बे की एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने दुकानदार को बुलाया और कहा कि धर्मपत्नी को कौन सी मिठाई खिला दी थी, उस मिठाई को लेने उन्हें भेजा गया है। बता दें लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री सिधिंया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया विनोद रिजाले की मिठाई की दुकान पर रुकी थीं। यहां उन्हें कूमड़ापाक से बनी मिठाई बेहद ही पसंद आई थी। प्रियदर्शनी सिंधिया मिठाई खाने के साथ मिठाई पैक करके भी अपने साथ ले गई थीं और आज सिंधिया ने मिठाई की दुकान पर पहुंचकर अपने आप को पत्निव्रता बताते हुए आदेश मानने की बात कहते हुए मिठाई पहले खाई फिर पैक कराई। धर्म पत्नी के आदेश पर आना पड़ा- सिंधिया केंद्रीय मंत्री सिधिंया ने कहा दुकानदार विनोद से कहा कि तुमने क्या करिश्मा कर दिया कि महारानी ने आदेश दिया हैं कि जो मिठाई खिलाई थी, वह साथ लानी हैं। इस दौरान सिंधिया ने मिठाई के बारे में दुकानदार विनोद से जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि मैं पत्नीव्रता हूं मुझे लाने का आदेश मिला हैं मैं मिठाई लेने आया हूं। उन्होंने दुकानदार विनोद से कहा कि मेरी हाजरी लगा देना। अगर फोन आये तो बता देना कि मैं खुद मिठाई लेने आया हूं मैंने किसी को मिठाई लेने नहीं भेजा है। टॉप 5 विधानसभा की पोलिंग एजेंटों का किया सम्मान, दिए 10-10 लाख केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोलारस कस्बे में पहुंचे, यहां वे कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। बता दें लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सिंधिया ने घोषणा की थी कि हर विधानसभा की टॉप पांच पोलिंगों पर तैनात उनके सेनापतियों का सम्मान किया जाएगा। आज अपने किये वादे को निभाने सिंधिया कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां उन्होंने कोलारस विधानसभा में सबसे अधिक मतों से जिताने वाली पांच पोलिंग के एजेंटों को सम्मानित किया। इसके बाद सिंधिया ने उन पांच पोलिंगों को संभालने वाले कार्यकर्ताओं को मंच पर बैठाया और खुद मंच के नीचे सोफे पर बैठे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मंच से कहा है कि संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं की टॉप-5 पोलिंग पर विकास कार्य के लिए वह 10-10 लाख सांसद निधि से देंगे। जिससे उनके क्षेत्र का विकास हो सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े