Drishyamindia

जान्हवी के बाद अब अजय-काजोल ने रेंट पर दिया विला:गोवा स्थित इस प्रॉपर्टी में नाइट स्टे के लिए चुकाने होंगे 50 हजार रुपए

Advertisement

हाल ही में जान्हवी कपूर ने चेन्नई स्थित श्रीदेवी के बंगले को रेनोवेट करवाकर रेंट पर अवेलेबल करवाया था। अब इसी तरह अजय देवगन और काजोल ने भी गोवा स्थित अपनी लग्जुरी प्रापर्टी को रेंट पर लगा दिया है। कपल के इस विला का नाम इटर्ना है और यहां वन नाइट स्टे के लिए आपको सिर्फ 50 हजार रुपए चुकाने होंगे। पांच बेडरूम वाले विला में प्राइवेट स्वीमिंग पूल भी
इस विला में पांच बेडरूम और एक प्राइवेट स्वीमिंग पूल है। विला के मेन बेडरूम का अपना एक प्राइवेट गार्डन जहां वाटर वॉल फांउंटेन भी हैं। खुद अजय और काजोल भी अक्सर यहीं आकर ठहरते हैं। कपल ने अपने इस विला के लिविंग रूम को वॉल पेंटिंग्स और स्टैच्यू से सजाया है। पुर्तगाली स्टाइल में बने इस विला में कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यहां मिलेगा 100 साल पुराना कुआं
इस विला में एक सौ साल पुराना कुआं भी है जिसे कपल ने हाल ही में रेनोवेट करवाया है। मास्टर बेडरूम में खूबसूरत लकड़ियों से बना बेड है। तीन सीटों वाला आलीशान सोफा और साइड टेबल भी है। इन सबके अलावा विला में पांच बाथरूम और चार कार पार्किंग स्पेस मौजूद हैं। यहां मशहूर शेफ आपकी पसंद के हिसाब से आपका खाना भी कुक करेंगे। 1 नवंबर को रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’
वर्कफ्रंट पर अजय देवगन की अगली फिल्म ‘सिघंम अगेन’ है। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश ‘भूलभुलैया 3’ से होगा। ……………………………….. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज- रामायण से प्रेरित है फिल्म:एक वचन के लिए लंका जलाने निकले सिंघम, सिंबा-सूर्यवंशी और शक्ति-सत्या करेंगे मदद रोहित शेट्‌टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लगभग 5 मिनट लंबे इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है। पूरी खबर पढ़ें… 2. फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर लॉन्च:अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्टी सहित कई सितारे पहुंचे, रणवीर सिंह की एंट्री ने लूटी महफिल रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। आज मुंबई में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया गया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े