Drishyamindia

अंग्रेजों के जमाने के कुएं की जेसीबी से खुदाई:PWD गेस्ट हाउस के चौकीदारी श्रीपाल ने डीएम से की थी शिकायत

Advertisement

संभल पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर अंग्रेजों के जमाने के बने कुएं की खुदाई के काम को शुरू किया गया है। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के चौकीदार की शिकायत को डीएम-एसपी ने गंभीरता लिया। पालिका के बुलडोजर ने खुदाई का काम शुरू दिया। गुरुवार को संभल कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संभल हिंसा मामले में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिलने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा पहुंचे। उनके साथ डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण विश्नोई के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 7 दिन बाद फिर कई वर्षों से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस संभल में चौकीदारी के पद पर तैनात श्रीपाल ने अंग्रेजों के जमाने के उस कुएं को पाटने की शिकायत की। जिससे गेस्ट हाउस में लगे पेड़-पौधों की सिंचाई हुआ करती थी। डीएम के निर्देश पर बुलडोजर से कुएं की खुदाई का काम शुरू हो गया। आपको बता दें कि बीती 21 जनवरी को कुएं के स्थल को चिह्नित करते हुए खुदाई का काम शुरू किया गया था। हालांकि रात होने के बाद काम को बंद कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद काम नहीं हुआ और आज डीएम से शिकायत के बाद एक बार फिर खुदाई का काम शुरू हुआ है। चौकीदार श्रीपाल ने बताया कि दबंगों ने इसे पाटा है। जिलाधिकारी को इसकी शिकायत की गई है। चौकीदार ने बताया कि यह कुआं अंग्रेजों के जमाने का है पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर है और इसी कुएं के पानी से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लगे पेड़-पौधों की सिंचाई होती थी। कर अधिकारी कार्तिकेय यादव ने बताया कि कुएं को खोजा जा रहा है। संभल में लगातार प्राचीन कुएं निकल रहे हैं, इसके बाहर आने के बाद देखेंगे क्या यह भी प्राचीन कूप है या कुआँ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े