Drishyamindia

अखिलेश ने मां का दूध पीया है तो इस्तीफा दें:फर्रुखाबाद से BJP सांसद का पलटवार; घायल होने पर सपा प्रमुख ने तंज कसा था

Advertisement

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत इलाज के बाद फर्रुखाबाद लौट आए हैं। 10 दिन पहले 19 दिसंबर को संसद में हुई धक्का मुक्की में घायल हो गए थे। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया। कहा, हम इस्तीफा देने को तैयार हैं, हिम्मत है और मां का दूध पीया है तो खुद इस्तीफा दें। 5000 से कम वोटों से जीतने वाले अपने सांसदों से भी इस्तीफा दिलाएं। फिर चुनाव लड़ें, पता चल जाएगा कि जनता से जीता सांसद और सर्टिफिकेट वाला सांसद कौन है? सांसद के घायल होने पर अखिलेश ने तंज कसा था। कहा था कि फर्रुखाबाद के सांसद जनता से जीते सांसद नहीं है, वे सर्टिफिकेट देकर सांसद बनाए गए हैं। उनके लिए सलाह है कि हम फर्रुखाबाद में ही डॉक्टर से उनका फ्री में इलाज करा सकते हैं। अब पढ़िए सांसद मुकेश के 8 बड़े बयान… अखिलेश अपने दिमाग का इलाज करवा लें अखिलेश यादव के डॉ. नवल किशोर शाक्य से इलाज करवाने की सलाह पर सांसद ने कहा, अखिलेश यादव सबसे पहले अपने दिमाग का इलाज उनसे से करवा लें। कभी कोई समस्या हो तो वह AIIMS, PGI न जाकर डॉ. नवल किशोर से इलाज कराएं। अलीगंज में बूथों को लूटा गया, फिर भी जीते सांसद ने कहा, अखिलेश यादव के समय कैसे सर्टिफिकेट छीन जाते थे, यह तो किसी से छिपा नहीं है। 2014 में उन्होंने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया, जिसके लिए कहा जाता था कि ऊपर परमेश्वर और नीचे रामेश्वर ही है। अलीगंज में उनके बूथों को लूट लिया गया, फिर भी मैं डेढ़ लाख वोटों से जीता था। उसके बाद 2019 के चुनाव में करीब 2 लाख 25 हजार वोटों से जीत मिली थी। 500 से कम वोट से जीतने वाले विधायकों से इस्तीफा दिलाएं सांसद ने कहा, सपा की सरकार में 2005 और 2006 में हुए जिला पंचायत चुनाव में मैं एकमात्र भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बना था। अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा, अगर अखिलेश यादव ने मां का दूध पिया है तो खुद इस्तीफा दें और 5000 से कम वोटों से जीतने वाले अपने सांसदों का भी इस्तीफा दिलाएं। 500 से कम वोट से जीतने वाले विधायकों से इस्तीफा दिलाएं। अखिलेश यादव को झूठ नहीं परोसना चाहिए मुकेश राजपूत ने कहा, मैं भी इस्तीफा दूंगा और फिर से चुनाव मैदान में आ जाएं। पता चल जाएगा कि कौन सर्टिफिकेट वाला सांसद है और कौन जनता की पसंद वाला सांसद है। अखिलेश यादव को इस तरीके का झूठ जनता के बीच नहीं परोसने चाहिए, इस तरीके से अनर्गल आरोप नहीं लगाना चाहिए। शाही परिवार ने हमेशा दलितों-पिछड़ों को कुचला सांसद मुकेश राजपूत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला। कहा, उनका शाही परिवार हमेशा ही दलित-पिछड़ों को कुचलने का काम करता है। इसीलिए राहुल गांधी ने जानबूझकर मुझे और सासंद प्रताप सारंगी को धक्का मारने का काम किया। राहुल और कांग्रेस संविधान को जेब में रखते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस बाबा साहब के संविधान को जेब में रखकर चलने का काम करती है। राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जहां पर भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। वहां पर आप क्यों आए और आपके वहां आने का क्या प्रयोजन था? राहुल गांधी के कृत्य दिखाते कि वह संविधान नहीं मानते कांग्रेस हमेशा भ्रम फैलाती है कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहती है, लेकिन राहुल गांधी के कृत्य दिखाते हैं कि वह संविधान नहीं मानते हैं। भाजपा ने ही संविधान दिवस मनाने का काम किया। बाबा साहब के मूल्य और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। बीजेपी बाबा साहब के सम्मान को सर्वोपरि रखती है प्रियंका गांधी पर भी मुकेश राजपूत ने हमला बोलते हुए कहा, वह कहती हैं कि भाजपा नेता जय भीम का नारा लगाकर दिखाए। लेकिन भारतीय जनता पार्टी और भाजपा का हर नेता बाबा साहब के सम्मान को सर्वोपरि रखता है। धक्का-मुक्की में सांसद प्रताप सांरगी के ऊपर गिरे थे मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी लोकसभा में 19 दिसंबर को हंगामे के दौरान गिरकर घायल हो गए। आरोप है कि सांसद मुकेश राजपूत को राहुल ने धक्का मारा, जिससे वे ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी के ऊपर गिर गए। मुकेश और सारंगी को राम मनोहर लोहिया के ICU में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट ने बताया था कि मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगी है। राजपूत बेहोश हो गए थे। अब उन्हें होश तो आया, लेकिन चक्कर आ रहे थे। पीएम मोदी ने मुकेश से फोन पर बात की थी। उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। सीएम योगी ने भी फोन पर मुकेश का हाल-चाल लिया था। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और राजनाथ सिंह ने अस्पताल में सांसद से मुलाकात की थी। अखिलेश ने कहा था- बत्ती गुल और लाठीचार्ज से जीते मुकेश राजपूत ———————————- यह खबर भी पढ़ें… पहले बजरंगबली को सिर झुकाया, फिर मुकुट चुराया, मिर्जापुर के हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी मिर्जापुर के एक मंदिर में चोर ने कुछ अलग अंदाज में चोरी की। चोर ने पहले मंदिर में 15 मिनट तक बैठकर पूजा की। इसके बाद हनुमानजी का चांदी का मुकुट चुराकर भाग गया। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चोरी उत्तरी सीमा पर स्थित टेढ़वा सहसेपुर के हनुमान मंदिर में हुई। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े