Drishyamindia

अजंता क्रिकेट क्लब ने जीता इशरत महमूद खान टूर्नामेंट:बहराइच में 6 विकेट से पायनियर को हराया, वत्सल बने मैन ऑफ द मैच

बहराइच में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय इशरत महमूद खान क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया। अजंता क्रिकेट क्लब ने पायनियर क्रिकेट क्लब को हराकर ट्रॉफी जीती। पायनियर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 30 ओवर में 143 रन ही बना सकी। आशीष चंद ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। अजंता की ओर से वत्सल सिंह ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अजंता क्रिकेट क्लब ने 28.3 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। त्रिपुरेश मिश्रा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। पायनियर के रेहान ने 4 विकेट लिए। वत्सल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में शाद अहमद बेस्ट बैट्समैन, वत्सल सिंह बेस्ट बॉलर और ओम सिंह बेस्ट फील्डर रहे। कुणाल यादव टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। अकील अहमद और एहतिशाम कमाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आदिल जमीर ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया और दिव्यांशु सिंह स्कोरर रहे। मैच के मुख्य अतिथि राशिद अली चांद थे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित ठाकुर, सचिव इशरत महमूद खान समेत कई क्रिकेट समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े