जौनपुर के थाना लाइन बाजार के विशेषरपुर चौराहा आजमगढ़ रोड पर एक कार की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार (नंबर यूपी 62BJ 0550) में आग धधक रही थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पानी की पम्पिंग कर आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार के मालिक अमित साहू हैं। दुर्घटना के बाद वे इलाज के लिए अस्पताल चले गए हैं।
Post Views: 3