Drishyamindia

‘अधिकारी पत्नी रखती है महंगे शौक, पूछने पर कराया मुकदमा’:लखनऊ में स्क्वाड्रन लीडर ने अधिकारियों से की शिकायत, बोले-पत्नी के हैं अवैध संबंध

Advertisement

भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर ने अपनी अधिकारी पत्नी पर फर्जी मुकदमे कराकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। स्क्वाड्रन लीडर का कहना है कि शादी के बाद पत्नी के महंगे शौक पर सवाल किया तो उल्टे उसने पुलिस में शिकायत कर दी। परेशान करने लगी। स्क्वाड्रन लीडर ने पत्नी पर साथ काम करने वाले के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है। पत्नी उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात है। स्क्वाड्रन लीडर ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ समेत कई उच्च अधिकारियों से पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। गोमती नगर ACP पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। स्क्वॉड्रन लीडर अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया, 2016 में मेरी पोस्टिंग असम के तिनसुकिया में थी। आगरा का रहने वाला हूं, इसलिए लखनऊ पोस्टिंग चाहता था। विभाग में ट्रांसफर के लिए एप्लिकेशन दिया तो बताया गया कि अगर लखनऊ में शादी करोगे तो ट्रांसफर आसानी से हो जाएगा। इसके बाद घर वालों ने मेट्रोमोनियल साइट से रिश्ता तलाशा। लखनऊ में रहने वाली अंकिता सिंह की मां नीलम से मुलाकात हुई। नीलम उस समय भाजपा महिला मोर्चा में पदाधिकारी थी। अंकिता भी नौकरी कर रही थी। मेरे परिवार वालों को रिश्ता अच्छा लगा और शादी की बात आगे बढ़ गई। पहले कोर्ट मैरिज, फिर रीति-रिवाज से की शादी 26 फरवरी 2016 को कोर्ट मैरिज हुई। फिर मैं तिनसुकिया चला गया। इसके बाद मेरा ट्रांसफर लखनऊ हो गया। 25 नवंबर 2016 को लखनऊ में अंकिता से रीति-रिवाज से शादी की। आगरा में रिसेप्शन किया। कुछ दिन आगरा में रहने के बाद लखनऊ वापस लौट आया। अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया, लखनऊ में सरकारी मकान नहीं मिला तो कुछ दिन अंकिता के घर पर रहा। इसके बाद मुझे सरकारी मकान अलॉट हो गया। अंकिता के साथ शिफ्ट हो गया। इस बीच अंकिता अधिकतर अपनी मां के ही घर पर रहती थी। अंकिता महंगे शौक रखती थी। कुछ दिन तक अंकिता मेरे पास नहीं आई तो मैं उसके मां के घर गया। कमरे पर ताला लगा था। मैंने अंकिता की मां को फोन किया तो उन्होंने कहा कि घर पर है। मैंने बताया कि घर के बाहर खड़ा हूं। ताला लगा है। इस पर अंकिता की मां नाराज हो गईं और शक करने की बात करने लगी। मैंने उन्हें समझाया और अपने घर पर लौट गया। कई बार अंकिता को फोन किया, लेकिन उसने सही से बात नहीं की। महंगे शौक रखती, पूछने पर टालमटोल करती
स्क्वॉड्रन लीडर ने कहा, अंकिता के महंगे शौक के बारे में पूछा तो टालमटोल करने लगी। उसके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट में पैसों का काफी लेनदेन होता था। पूछने पर गुमराह करती। कहती मौसी की बेटी की शादी होनी है, उसका मंगेतर पैसा ट्रांसफर कर रहा है। पता करने पर मालूम चला कि अंकिता के साथ काम करने वाला उसके और मां नीलम सिंह के बैंक खातों में बड़ी धनराशि भेजता है। 13 फरवरी 2018 को कई बार में 86,000 रुपए से अधिक भेजे। यह लेन-देन तब होता था जब मैं अंकिता के साथ नहीं रहता था। मैं परेशान हो गया था। इसके बाद मैंने 1 मई 2018 को पंजाब ट्रांसफर ले लिया। इस बीच अंकिता ने 2-3 बार अबॉर्शन भी कराया। पहला केस लखनऊ में किया
पंजाब जाने ही वाला था तभी 30 अप्रैल 2018 को रात में मेरे पास गोमती नगर थाने से फोन कर बताया गया कि FIR हुई है। अंकिता ने मेरे भाई, मां-पिता के खिलाफ भी घरेलू उत्पीड़न का केस कर दिया था। इसके बाद नीलम सिंह ने एक झूठा एफिडेविट लगा दिया। उसमें लिखा था मैं माफी मांगता हूं। जबकि मैंने ऐसे किसी भी एफिडेविट पर कोई हस्ताक्षर नहीं किया। मैंने आरटीआई भी डाली थी। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया, पंजाब से गुवाहाटी चला गया। रिश्ता तोड़ना नहीं चाहता था। अंकिता से बात की और उसकी नानी, मां को गुवाहाटी बुलाया। सभी को घुमाया। प्यार से रहने की बात कही। अंकिता के साथ सिंगापुर जाने का प्लान बनाया। पासपोर्ट और वीजा पर 3 लाख रुपए खर्च किए। लेकिन 15 नवंबर 2018 को अंकिता ने गुवाहाटी में दहेज प्रताड़ना और मारपीट एक और मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके बाद अंकिता के साथ कभी नहीं रहा। पत्नी का है अवैध संबंध
अभिषेक ने कहा, पत्नी अंकिता का अपने एक अन्य सहयोगी अंकित यादव (बदला हुआ नाम) जो खुद सहायक लेखाकार है, उससे अवैध संबंध है। शादी से पहले दोनों में दोस्ती थी। शादी के बाद भी दोनों मिलते, अंकित भी अंकिता और मां नीलम के अकाउंट में पैसे भेजता। मुझे लगता ऑफिस में काम करने वाले हैं, इसलिए मिलते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी और अंकित यादव ने कई बार होटलों में एक साथ समय बिताया। 2024 में औरंगाबाद के होटल एलोरा हेरिटेज रिसोर्ट और वाराणसी के ले लोटस होटल में एक साथ ठहर थे। जिसका सबूत उनके पास है। अभिषेक बोले- बच्ची मेरी नहीं, नाजायज है
अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि अंकिता की एक बेटी है। जो उनकी नहीं है। बेटी अंकित यादव की है। कोरोना काल में दोनों एक साथ रहे, इसी दौरान बेटी ने जन्म लिया। मेरे एक दोस्त ने अंकिता के साथ बेटी की तस्वीर भेजी थी। स्क्वाड्रन लीडर ने आरोप लगाया कि अंकिता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फर्जी शिकायतें देकर छवि और करियर को भी नुकसान पहुंचाया। ……………………………… इस खबर को भी पढ़ें… सिनेमाहॉल में पुष्पा-2…चले लात-घूसे और बेल्ट:लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में श्रीवल्ली का ग्लैमर सीन देख हुई हूटिंग; युवती ने युवक को मारे थप्पड़ लखनऊ के एक सिनेमाहॉल में जमकर मारपीट हुई। विन मल्टीप्लेक्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 चल रही थी। इस दौरान जब श्रीवल्ली का ग्लैमर सीन दिखा, तो कुछ युवकों ने हूटिंग की। इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े