वाराणसी के सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम में आज 142 लावारिसों को उनका परिवार मिल जाएगा। यह प्रयास अपना घर आश्रम के डॉ निरंजन और सीडीओ हिमांशु नागपाल के प्रयासों से सम्भव हुआ है। इन लावारिसों को लेने के लिए उनके परिजन देर शाम तक अपना घर आश्रम पहुंचते रहे। आज होने कार्यक्रम में इन निराश्रितों को उनका परिवार मिल जाएगा। बिछड़े परिवारों का अपने परिजनों से मिलन समारोह
अपना घर आश्रम के डॉ के निरंजन ने बताया- यह आश्रम साल 2018 से चल रहा है और अभी तक होने 1180 लोगों को परिजनों से मिलवाया गया है। आज भी 500 से अधिक लोग इस आश्रम में रह रहे हैं। हम आज 142 लोगों को उनके परिजनों से मिलवाएंगे। इसके लिए हमने और जिला प्रशासन ने लंबी प्रक्रिया अपनाई पर हमें सफलता मिली। आधार कार्ड वेरिफिकेशन से मिले परिजन
डॉ के निरंजन ने बताया- सुबह 11 बजे कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें सीएम नहीं आएंगे लेकिन शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे। जिनके द्वारा लोगों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। जिसके लिए कल देर शाम तक काउंसिलिंग चलती रही। उन्होंने बताया इन सभी को आधार वेरिफिकेशन कैंप के जरिए ढूंढा जा सका और सभी के परिजनों को यहां बुलाया जा सका। डॉ निरंजन ने कहा- हमने लोगों को आश्रम बुलाकर 2 महीना पहला शिनाख्त करवाई थी। जिन्होंने शिनाख्त की थी उन्हें बुलाया गया है। उन सभी को समारोह में उनके परिजनों की सुपुर्दगी दी जाएगी। इसके लिए एक दिन पहले से यहां काउंसिलिंग और रजिस्ट्रेशन चल रहा था।