Drishyamindia

अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैनकार्ड मामले में सुनवाई आज:भाजपा नेता ने लिखाया था मुकदमा, पिछली डेट पर दो लोगों का हुआ था बयान

Advertisement

रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से जुड़े दो पैनकार्ड मामले में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि अब्दुल्ला आजम ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों के जरिए दो अलग-अलग पैनकार्ड बनवाए हैं। दो की हो सकी थी सुनवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में पूर्व विधायक विजय सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित 5 गवाह अदालत में पेश हुए थे। अदालत में सिर्फ दो की गवाही हो सकी थी। आज़म खान भी आरोपी भाजपा नेता और मौजूदा शहर विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैनकार्ड होने का केस दर्ज कराया था। मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और अब्दुल्ला आजम के पिता आजम खान को भी नामजद आरोपी बनाया गया था। इसमें आरोप है कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो अलग-अलग पैनकार्ड बनवाए हैं। इसमें उनके पिता आजम खान की साजिश है। आरोप में कहा गया है कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग बर्थ सर्टिफिकेट से दो अलग-अलग पैनकार्ड बनवाए हैं। इन दोनों पैनकार्ड का अलग अलग इस्तेमाल भी किया गया। इस मामले का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। गवाहों की गवाही पिछली गवाही में अखिलेश कुमार, विजय सिंह, जकी खान, फिरासत खान और आरिफ खान कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान जकी खान और फिरासत खान की गवाही हुई जबकि बाकी तीनों गवाह उन्मोचित हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े