Drishyamindia

अमरोहा में 16 केंद्रों पर होगी PCS परीक्षा:डीएम ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी

Advertisement

अमरोहा में 22 दिसंबर को जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली पीसीएस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने परीक्षा के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। आज उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम की भी निगरानी की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, “परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” परीक्षा केंद्रों पर होगी कड़ी निगरानी जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और कंट्रोल रूम में सभी केंद्रों की निगरानी की जाएगी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि सभी 16 परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए चार सिस्टम पर प्रत्येक चार केंद्रों की मॉनीटरिंग की जाए। इसके लिए कुशल कार्मिकों को तैनात किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्रों पर विद्युत व्यवस्था सही रहे और वैकअप की उचित व्यवस्था हो। हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि मुख्य गेट पर एक सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाए, ताकि आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके। इसके अलावा उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ब्रजेश त्रिपाठी और जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि वे सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों से नो रिलेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े