अमेठी में गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा भादर ब्लॉक के मंगरा ग्राम सभा में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बाबा साहब अमर रहें और अमित शाह माफी मांगो के नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की। बाबा साहब के स्मारक से पदयात्रा की शुरुआत दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर दिए गए बयान पर कांग्रेसी उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे है। कांग्रेसियो का कहना है कि जिस तरीके से सदन में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का अपमान किया गया यह बहुत ही निंदनीय है। बाबा साहब के सम्मान में पदयात्रा निकाला जा रहा है। अमित शाह के बयान पर विवाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे तब तक पूरे अमेठी के सभी ब्लॉक, सभी न्याय पंचायत में ऐसी छोटी-छोटी यात्राएं और नुक्कड़ सभा करके लोगों को जागरूक करेंगे कि भाजपा सरकार केवल नफरत की राजनीति करती है। बाबा साहब के नाम पर दिखावे की राजनीति करते हैं। बीजेपी के लोग वोट की राजनीति करने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत से तुरंत बाबा साहब के स्मारक के सामने और देश के सामने माफी मांग लेना चाहिए। जब तक माफी नहीं मांगेंगे, ऐसे छोटे-छोटे पद यात्रा जारी रहेंगे। पदयात्रा में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीरज मौर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष अजय गांधी,शुभम तिवारी, शैलेंद्र पाल,दिनेश कुमार, सूरज सरोज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।