अमेठी में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन और रेन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों और रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और रैन बसेरे में अलाव जलाने के लिए लकड़ी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होनी चाहिए। एडीएम अर्पित गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रेन बसेरे में ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कंबल, बिस्तर और अलाव की व्यवस्था ऐसी हो कि ठंड से राहत मिल सके।साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए हर जगह अलाव की व्यवस्था की जाए और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बोले- हर व्यक्ति तक पहुंचेगी राहत
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की हर व्यक्ति तक राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। रैन बसेरे और रेलवे स्टेशन पर किसी को भी ठंड के कारण परेशानी न हो, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस पहल के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की। लोगों का कहना है कि अपर जिलाधिकारी का यह कदम ठंड के मौसम में बड़ी राहत देगा।