Drishyamindia

अम्बेडकरनगर में एसपी ने चलाया तबादला एक्सप्रेस:17 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव, कई चौकी इंचार्ज बदले

Advertisement

अम्बेडकरनगर में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने 17 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र मे बदलाव किया है। इनमे कई चौकी प्रभारियों को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी। कल देर शाम हुए तबादलों के बाद सभी को तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी जितेद्र सिंह को प्रभारी चौकी लहटोरवा थाना बसखारी, शहजादपुर चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया है। महरुआ थाने में तैनात रामप्रकाश सिंह को सकरावल, हंसवर थाने के सचिन मौर्य को मुबारकपुर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। एनटीपीसी चौकी प्रभारी अजय त्रिपाठी को थाने भेजा गया है। किछौछा चौकी प्रभारी रामकिशोर रावत को बसखारी थाना, महरुआ के प्रकाश कुमार को छज्जापुर चौकी, अहिरौली के कमलेश यादव को किछौछा, सम्मनपुर के जैद अहमद को एनटीपीसी चौकी, मुबारकपुर के दिनेश चंद्र मौर्य को कोतवाली टांडा, बेवाना के रवींद्र यादव को शहजादपुर चौकी प्रभारी। जबकि जलालपुर के गुलाम रसूल को मेडिकल कॉलेज का चौकी प्रभारी बनाया गया है। सकरावल चौकी प्रभारी अरविंद वर्मा व छज्जापुर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार राय को टांडा कोतवाली में तैनात किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े