Drishyamindia

अम्बेडकरनगर में परिषदीय स्कूल की दो शिक्षिकाएं निलंबित:दोनों पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी हथियाने का आरोप, एसटीएफ ने जांच में पकड़ा

Advertisement

अम्बेडकरनगर में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रही परिषदीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। एसटीएफ ने इन दोनों शिक्षिकाओ का फर्जीवाड़ा पकड़ा था। विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब इन पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। शिक्षक भर्ती मे हुए फर्जीवाड़ा को लेकर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने बीते दिनों शुरू हुई प्रदेश स्तरीय जांच में पाया कि कुछ लोगों ने बीएड की जो डिग्री लगाई है, उस विश्वविद्यालय की मान्यता यूजीसी से नहीं है। ऐसे भी डिग्री फर्जी मानी जाएगी। जांच में पाया गया की जिले मे प्रधानाध्यापिका के पद पर प्राथमिक विद्यालय गौरा में तैनात मांधाता व प्राथमिक विद्यालय बरौरा में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात सरोज लता की डिग्री भी इसी विश्वविद्यालय की है। इन लोगो की बीएड की डिग्री दून इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से है, जिसका नाम यूजीसी की तरफ से पंजीकृत नहीं है। ऐसे में यह संस्थान किसी प्रकार की डिग्री को जारी नहीं कर सकता है। जांच में कई और गड़बड़ियां पाई गई थी। हालांकि जिले की ही रहने वाली दोनों शिक्षिकाओं ने अपने जवाब में कहाकि उन्होंने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है। अब विभाग ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापिका मांधाता की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज संतोष पांडेय और अकबरपुर की खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही दोनों शिक्षिकाओं को निलंबन अवधि के दौरान अपनी उपस्थिति ब्लॉक केंद्र अकबरपुर में देने को कहा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े