Drishyamindia

अम्बेडकरनगर में बीज और खाद की खेप पहुंची:680 क्विंटल गेहूं और 1050 मीट्रिक टन डीएपी पहुंची, किसानों में होगा वितरण

Advertisement

अम्बेडकरनगर में किसानो को गेहूं की बुवाई में खाद बीज की कमी न हो। इसके लिए कृषि बीज भंडार अकबरपुर में 680 क्विंटल गेहूं का बीज और 1050 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंच गई। ये खाद और बीज किसानों में वितरित किया जाएगा। गेहूं की बुवाई शुरू होने से पहले शासन की तरफ से जिले मे गेहूं के बीज एवं खाद उपलब्ध करा दिया गया था। जिले में एक लाख 19 हजार 261 हेक्टेयर में गेहूं बोआई का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। इसके सापेक्ष कृषि विभाग को पिछले दिनों 6720 क्विंटल गेहूं के बीज वितरित करने का लक्ष्य मिला था। अब तक 5500 क्विंटल गेहूं का बीज बिक गया। दो दिन में और पहुंचेगी सप्लाई
बीज की किल्लत को दूर करने के लिए दो हजार क्विंटल अतिरिक्त बीज की मांग की गई थी। इसके सापेक्ष 680 क्विंटल बीज की पहली खेप विभाग को मिल गई है। अब इसे वितरित किया जाएगा। उम्मीद है कि किसानों को अब बीज की कमी नहीं होगी। गेहूं के साथ ही 1050 मीट्रिक टन डीएपी खाद भी विभाग को मिल चुकी है। एक दो दिन में बाकी 1320 क्विंटल गेहूं के बीज और 1365 एमटी डीएपी पहुंचने की संभावना है। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया की किसानो को गेहूं के बीज और खाद की कमी नही होने दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े