Drishyamindia

अम्बेडकरनगर में 1.51-लाख दिए से रोशन होंगे श्रवणधाम के 27-घाट:दो दिवसीय कार्यक्रम, भजन संध्या और अंतराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Advertisement

अम्बेडकरनगर में पौराणिक धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र में श्रवण क्षेत्र महोत्सव एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन श्रवण क्षेत्र नदी के विभिन्न घाटों पर 101 परिवारों द्वारा वाराणसी के डमरू दल के नेतृत्व मे आरती एवं एक लाख 51 हजार दिए जलाए जाएंगे। श्रवण क्षेत्र महोत्सव न्यास के अध्यक्ष डॉ अनुपम पांडे ने बताया कि श्रवण क्षेत्र महोत्सव एवं दीपोत्सव कार्यक्रम में 14 और 15 दिसम्बर को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन यज्ञ कलस पूजन आरती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। दीपोत्सव कार्यक्रम को आठ जोन में बाटा गया है। नदी के 27 घाटो पर दीप जलाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के राम मंदिर स्थापना के बाद का यह पहला दीपोत्सव है। इसलिए इस दीपोत्सव को काफी भव्य बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया की दीपोत्सव में 101 परिवारों द्वारा वाराणसी के डमरू दल के नेतृत्व में आरती व एक लाख 51 हजार दीप जलाये जाएंगे। दीपोत्सव में सहयोग के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 500 वालंटियर और 150 एनसीसी कैडेट रहेंगे। दीपोत्सव के बाद भजन संध्या एवं अंतराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े