Drishyamindia

अयोध्या के अंजना गांव में 8 सड़कों का लोकार्पण:आलोक सिंह बोले-हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का है हमारा प्रयास

Advertisement

अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा कि सड़कों के निर्माण से गांवों में न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के अवसरों में भी वृद्धि होती है, जिससे गांवों का समग्र विकास संभव हो पाता है। वह पूरा बाजार विकासखंड के अंजना गांव में लोकार्पण, शिलान्यास और आशीर्वाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- ग्राम पंचायत अंजना के विकास को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। आठ प्रमुख सड़कों का निर्माण किया गया है, जिनका लोकार्पण किया गया। इन सड़कों व लाइटों का कुल लागत लगभग एक करोड़ रुपए है। इसके अलावा, 25 लाख रुपए की लागत से एक नई सड़क का शिलान्यास भी किया गया है। भाजपा मंडल प्रभारी दिनेश मिश्रा ने कहा कि यह सड़कें ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन सड़कों से न केवल कृषि उत्पादों की आवाजाही में सुगमता आएगी, बल्कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के अवसर भी मिलेंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान व भाजपा नेता अंकुर सिंह, विक्कू सिंह, राघवेन्द्र तिवारी, मण्डल महामंत्री राजेश पाठक, सियाराम वर्मा उप सभापति गन्ना समिति, सौरभ पांडेय, शोभाराम वर्मा, मंगल पांडेय, संतोष पांडेय, ​​​​​​​आशुतोष पांडेय आदि रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े