Drishyamindia

अयोध्या के भव्य राममंदिर में VIP दर्शन का स्लॉट बढ़ा:अब सुबह 11 से 12 के बीच भी दर्शन कर सकेगे भक्त,प्रसाद काउंटर भी बढ़ाने की तैयारी

Advertisement

अयोध्या के भव्य राम मंदिर VIP दर्शन का स्लॉट बढ़ा दिया गया है।अब इस सुविधा के तहत भक्त सुबह 11 से 12 के बीच भी रामलला का दर्शन कर सकेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर राम मंदिर से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। महाकुंभ का शुभारंभ मकर संक्रांति से होगा। उससे पहले राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के स्लॉट को बढ़ा दिया गया है। अब राम मंदिर में वीआईपी दर्शन का स्लॉट छह से बढ़कर सात हो गया है। सुबह 11 से 12 बजे के बीच भी श्रद्धालु वीआईपी दर्शन कर सकेंगे।इस समय राम मंदिर में रोजाना 80 हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। पर्व-त्योहारों व वीकेंड पर यह संख्या बढ़कर दोगुना हो जाती है। बताते चले कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पास के माध्यम से वीआईपी दर्शन की सुविधा है। इसके लिए ट्रस्ट दो तरह का पास जारी करता है। एक सुगम दर्शन पास व दूसरा विशिष्ट दर्शन पास। इन दोनों पास के माध्यम से श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन की सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही ट्रस्ट ने वीआईपी दर्शन के लिए 6 पाली यानी स्लॉट भी निर्धारित कर रखा है। इसके तहत पहला स्लॉट सुबह 7 से 9 बजे, फिर 9 से 11, दोपहर डेढ़ से 3, दोपहर 3 से 5, शाम 5 से 7 बजे और 7 से नौ बजे रात तक का था। हर एक स्लॉट में 500 पास जारी किए जाते हैं। राम मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। कभी-कभी सारे स्लॉट फुल हो जाते हैं, ऐसे में वीआईपी दर्शन कराने में असुविधा होती है। इसको देखते हुए ट्रस्ट ने सुबह 11 से 12 बजे का एक नया स्लॉट का रास्ता ढूढ़ लिया है। अभी तक सुबह 11 से एक बजे के स्लॉट में वीआईपी दर्शन की सुविधा नहीं थी, क्योंकि दोपहर 12:15 बजे रामलला की भोग आरती होती है फिर 12:30 से 1:30 तक मंदिर बंद रहता है। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि वीआईपी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या व आगामी कुंभ मेले को देखते हुए स्लॉट में वृद्धि की गई है। महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को रामलला का प्रसाद मिल सके इसके लिए ट्रस्ट राममंदिर परिसर में प्रसाद का काउंटर बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। महाकुंभ में रोजाना दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के रामलला के दरबार में आने की संभावना है। इसको देखते हुए ट्रस्ट प्रसाद का काउंटर बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। मकर संक्रांति से यह काउंटर बढ़ा दिए जाएंगे। चार जगह मिल रहे रामभक्तों को प्रसाद राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि महाकुंभ के दौरान यदि 2 लाख श्रद्धालु भी रामलला के दरबार में रोजाना पहुंचेंगे तो कोई असुविधा नहीं होगी। सभी श्रद्धालुओं को ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क प्रसाद दिया जाता है। इसके लिए चार काउंटर बनाए गए हैं। 3 काउंटर श्रीराम जन्मभूमि पथ पर व 1 काउंटर वीआईपी दर्शन मार्ग पर बनाया गया है। डॉ़ अनिल ने बताया कि प्रसाद के पैकेट भी अधिक बनवाए जाएंगे, ताकि सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद मिल सके।प्रसाद के काउंटर भी बढ़ाए जाऐंगे जिससे हर भक्त का रामलला का प्रसाद मिल सके। जूता-चप्पल रखने के लिए एक भवन के निर्माण का काम भी शुरू इसके अलावा परिसर में चल रहे मार्गों के निर्माण का कार्य भी 14 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। परिसर में इधर-उधर पड़ी निर्माण सामग्री को भी व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया है। जूता-चप्पल रखने के लिए एक भवन के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है।इसमें करीब 6 हजार भक्त इस सुविधा का एक समय में उपयोग कर सकेंगे।उन्हें नंगे पांव दूर तक चलना भी नहीं पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े