Drishyamindia

अयोध्या के 109 केंद्रों पर होगी हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा:प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती

Advertisement

माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के शुरू होने से पहले जिले में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कराने की तैयारी शुरू हो गई है। जिले में करीब 109 केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं को भी सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही केंद्रों पर अफसर नियुक्त हो जाएंगे। जिला मुख्यालय के जीआईसी को कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। अगले माह 25 जनवरी से परीक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि कॉलेजों में प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले परीक्षकों को आवभगत जैसी चीजों से दूर रखा जाएगा। बोर्ड परीक्षा को लेकर अफसर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। कंट्रोल रूम से परीक्षाओं पर सीधे ऑनलाइन नजर रखी जाएगी। बोर्ड ने परीक्षाओं में होने वाले फर्जीवाड़े पर पूरी तरह से नकेल कस दी है। जिले में प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी से शुरू होकर फरवरी तक होंगी और फिर इसके बाद बोर्ड के पोर्टल पर छात्रों के अंक अपलोड होंगे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी और केंद्र व्यवस्थापकों को इनका पूरा रिकॉर्ड अपने पास रखना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार तिवारी ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार जिले में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा। जिले में परीक्षाओं को कराने के लिए तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्था निर्धारित किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े