Drishyamindia

अयोध्या में एक्सीडेंट में 45 साल के व्यक्ति की मौत:बाइक से जा रहा था, कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

अयोध्या के जलालपुर पिपरी तारुन मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। आजाद नगर गुन्धौर के पास कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृतक की पहचान विनोद कुमार (45) के रूप में हुई। वे विजयपुर सजहरा भवानीपुर थाना तारुन के रहने वाले थे। घायल व्यक्ति मोहम्मद कुदरत (40) सोनखरी थाना बीकापुर का निवासी है। घटना के समय तारुन की ओर से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। इसी दौरान जलालपुर से रामपुर की तरफ जा रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया गया। वहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. एस के मौर्य ने विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मोहम्मद कुदरत को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक विनोद कुमार अपने पीछे पत्नी पूनम और एक बेटी श्वेता को छोड़ गए हैं। श्वेता की शादी अप्रैल 2025 में होनी थी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि बेटी का हाथ पीला करने से पहले ही पिता की दर्दनाक मौत हो गई। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद की केस दर्ज का आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े