Drishyamindia

अयोध्या में एक्सीडेंट में 5 साल के बच्चे की मौत:घर के बाहर खेलते समय टाटा सफारी ने मारी टक्कर

अयोध्या में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली कस्बा इनायत नगर में हुआ। अयोध्या से रायबरेली की ओर जा रही टाटा सफारी UP-14-GB-9550 मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय के पास अनियंत्रित हो गई। गाड़ी ने आजाद मेडिकल स्टोर के सामने हाईवे की लोहे की रेलिंग तोड़ दी। इसके बाद वह खड़ी मोटरसाइकिलों को टक्कर मारते हुए अंदर घुस गई। हादसे में इनायत नगर बाजार निवासी अवधेश कुमार का बेटा विनायक की मौके पर ही मौत हो गई। विनायक अपने घर के दरवाजे के सामने खेल रहा था। टाटा सफारी आदर्श बुक डिपो के पास एक गड्ढे में जा फंसी। इससे कोई और बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद बाजार में लोग उग्र हो गए। स्थानीय लोगों ने गाड़ी के चालक और कुछ यात्रियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ लोग भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। भाजपा नेता अरुण गुप्ता की सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित किया गया। मृतक विनायक दो बहनों का अकेला भाई था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन में सवार लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े