अयोध्या में फर्जी आधार कार्ड बनावाकर दूसरे के जमीन का एग्रीमेंट कर 15 लाख हड़पने वाले आरोपी को रौनाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया। 13 अगस्त 2024 को केस दर्ज कराया था पीड़ित जाहिद पुत्र नईम नेवाती टोला थाना-रौनाही ने 13 अगस्त 2024 को केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर पुलिस को सूचना दिया कि कोर्ट रचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन का एग्रीमेंट करने वाला आरोपी क्षेत्र के पडाव मोड ड्योढी के पास मौजूद है। जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक बृजेंद्र नाथ मिश्रा, कांस्टेबल अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अहमद पुत्र चांद बाबू को पकड़कर थाने ले आए जहां विधिक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी असगर अहमद पुत्र चांद बाबू निवासी पूरे आबू सईद का पुरवा शेखपुर जाफर थाना रौनाही के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।